Kartik Poornima 2020: Kartik Poornima पर बही श्रद्धा की गंगा, दान करने का शुभ दिन । वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Kartik Purnima is being celebrated in India. The auspicious occasion of Dev Diwali is also marked on Kartik Purnima. Dev Diwali is often referred to as the "Diwali of Gods". Devotees do 'Kartik Snana' (holy dip) in the Ganges, decorate their house with diyas and pray to Lord Ram, Lord Vishnu and Lord Shiva. The ritual of 'Kartik Snana' is very significant for devotees.

आज कार्तिक मास की पूर्णिमा है और इस तिथि पर देव दिवाली का पर्व मनाया जाता है. हिंदू धर्म में कार्तिक मास की पूर्णिमा का विशेष महत्व है. शास्त्रों में सभी 12 महीनों में कार्तिक महीने को सर्वश्रेष्ठ माना गया है. सर्वार्थसिद्धि योग के साथ ही वर्धमान योग इस बार कार्तिक पूर्णिमा के दिन हैं। इस बार ये दो प्रमुख शुभ संयोग इस कार्तिक पूर्णिमा को पुण्‍य के लिहाज सेे भी और भी खास बना रहे हैं। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर देश में उत्तर से दक्षिण तक आस्था और श्रद्धा का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है। आज सुबह से ही घाटों पर लोगों ने पुण्य की डुबकी लगाई.

#KartikPurnima #Prayagraj #TriveniSangam
Recommended