Chandra Grahan 2020 :चंद्र ग्रहण की पौराणिक कथा । चंद्र ग्रहण की कहानी।Chandra Grahan Katha। Boldsky
  • 3 years ago
Tonight will be the last lunar eclipse of the year 2020 on 30 November. This will be a penumbral eclipse. In this, some part of the light that is direct from the Sun to the Moon prevents the outer shadow of the Earth. According to Indian time, the last lunar eclipse of the year will start from 1.04 pm till 5.22 pm. This day is Kartik Purnima, so it will not be seen in many parts of the country. Astrologers say that due to the eclipse of the eclipse, Sutakal will not be valid. In such a situation, people in India need not get worried, because this lunar eclipse will not be seen. Do you know the story of lunar eclipse, read here the legend of lunar eclipse ...

आज रात्रि 30 नवंबर को साल 2020 का आखिरी चंद्रगहण लगेगा. यह एक पेनुब्रल ग्रहण होगा. इसमें सूर्य से चंद्रमा पर सीधी जाने वाली रोशनी के कुछ हिस्से को पृथ्वी की बाहरी परछाई रोकती है. भारतीय समय के अनुसार, साल का आखिरी चंद्रग्रहण दोपहर 1.04 बजे से शुरू होकर शाम 5.22 बजे तक रहेगा. इस दिन कार्तिक पूर्णिमा है इसलिए इसे देश के कई हिस्सों में नहीं देखा जा सकेगा. ज्योतिषविदो का कहना है कि उपच्छाया ग्रहण लगने के चलते सूतककाल मान्य नहीं होगा. ऐसे में भारत में लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह चंद्रग्रहण दिखाई नहीं देगा. क्या आप जानते हैं चंद्र ग्रहण की कथा, यहां पढ़ें चंद्र ग्रहण की पौराणिक कथा...

#ChandraGrahanKatha #ChandraGrahan2020
Recommended