Coronavirus India Update: इस State में Mask हुआ अनिवार्य, उल्लंघन पर 500 RS Fine | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Rajasthan Governor Kalraj Mishra gave his approval to the Rajasthan Pandemic Bill 2020. After this, it has become mandatory to wear masks in public places in the state. This bill states that the use of masks can be largely helpful in controlling the spread of corona virus infection and can save millions of lives. Let us know that recently the state government has increased the penalty imposed on not wearing masks from Rs 200 to Rs 500.

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान महामारी विधेयक 2020 को अपनी मंजूरी दे दी. इसके बाद अब प्रदेश में सार्वजनिक स्‍थलों पर मास्‍क पहनना अनिवार्य हो गया है. इस विधेयक में कहा गया है कि मास्क का उपयोग कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने में बड़े पैमाने पर सहायक हो सकता है और लाखों जीवन बचा सकता है. बता दें कि हाल ही में राज्‍य सरकार ने मास्क नहीं पहनने पर लगाए जाने वाले जुर्माने को बढ़ाकर 200 रुपए से 500 रुपए कर दिया है.
#Rajasthan #Coronavirus #Mask

Recommended