राजस्थान में मिली नई प्रजाति की खूबसूरत बैबलर चिड़िया
  • 3 years ago



राजस्थान की समृद्ध जैव विविधता (Biodiversity) में एक और नया नाम और जुड़ गया है. यह नाम है चिड़िया की नई प्रजाति बैबलर चिड़िया (Babbler bird). उदयपुर में इस चिड़िया की खोज की गई है. यह एक छोटा रेजीडेंट पक्षी पफ थ्रोटेड बैबलर है. इसका वैज्ञानिक नाम पेलोर्नियस रूफीसेप्स (Paleornius ruficeps) है. उदयपुर जिले में स्थित फुलवारी की नाल वन्यजीव अभयारण्य के गामड़ा की नाल में यह नई प्रजाति की चिड़िया मिली है.
Recommended