सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का बड़ा बयान

  • 4 years ago
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का बड़ा बयान
#Sapa pradesh adhyaksh ka #Bada bayan
सपा यूपी की सभी 11 एमएलसी की सीटें जीतने जा रही है, भाजपा उप चुनाव सत्ता के दुर्पियोग कर जीती है
किसानों के आंदोलन पर बोले भाजपा ने किसानों को दिया है धोखा, किसानों के किये वादे से मुकर गए प्रधानमंत्री,किसानों को लागत मूल्य भी नही मिल रहा, गन्ना किसान बेहद परेशान है फसल का मूल्य नही मिल रहा , लव जिहाद के मुद्दे पर बोले जिहाद हमारा बेरोजगारी से है जिहाद महंगाई से है जिहाद भ्रष्टाचार से है अखिलेश यादव से जो ईर्ष्या रखने वाले लोग हैं और उनकी लोकप्रियता से हताश हैं वो लोग उनको ट्वीटर की राजनीति बताते हैं, शिवपाल यादव के पार्टी के साथ चुनाव लड़ने के सवाल पर वोले जो पार्टी हमारी विचार धारा के साथ है उनके साथ मिलकर लड़ेंगे किसी बड़े दल से गठबंधन नही होगा।