देश की 70% आबादी कृषि पर आधारित है और 3-4 लोग मिलकर कानून बना देते हैं : हरबीर सिंह

  • 4 years ago
कृषि कानूनों को लेकर किसानों को किसने भड़काया, इस सवाल के जवाब में किसान नेता हरबीर सिंह ने कहा, मैं सारंगपुर डिस्ट्रिक में बैठा हूं. हरियाणा बॉर्डर से लगभग 20 किमी दूर है. यहां मुझसे लोगों ने पूछा कि आप क्यों इतनी दूर अनाज बेचने जाते हो तो मैने बताया कि दाम ही नहीं मिलते हैं. जिस तरह से कानून लाए गये, कोई बातचीत नहीं की गई, बस चार लोगों ने मिलकर तय कर लिया. इस देश की आबादी का 70 फीसदी हिस्सा कृषि पर आधारित है और ऐसे देश में चार लोग मिलकर कानून बना देते हैं.#किसानों_को_किसने_भड़काया #DeshKiBahas