Indian Economy: मंदी पर सरकार ने भी लगाई मुहर,दूसरी तिमाही में -7.5 फीसदी की Growth | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
India's Annual Gross Domestic Product (GDP) for July-September 2020 slowed down to 7.5 percent, government data showed on Friday. The National Statistical Office (NSO), Ministry of Statistics and Programme Implementation releasing the estimates of GDP for the second quarter (July-September) Q2 of 2020-21, both at Constant (2011-12) and Current Prices said, "GDP at Constant (2011-12) Prices in Q2 of 2020-21 is estimated at ₹ 33.14 lakh crore, as against ₹ 35.84 lakh crore in Q2 of 2019-20, showing a contraction of 7.5 percent as compared to 4.4 percent growth in Q2 2019-20.

देश की अर्थव्यवस्था में कोविड के शुरुआती झटके के बाद सुधार दिखाई दे रहा है. लॉकडाउन के असर से वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में तगड़े झटके के बाद दूसरी तिमाही ने उबरने के संकेत दिए हैं. दूसरी तिमाही में GDP में गिरावट -7.5 फीसदी रही. जबकि पहली तिमाही में जीडीपी में -23.9 फीसदी की गिरावट रही थी. लेकिन देश तकनीकी मंदी की चपेट में जाता दिख रहा है. अगर पहली तिमाही से तुलना करें तो अर्थव्यवस्था को रिकवरी मिली है लेकिन इसके बावजूद निगेटिव ग्रोथ इकोनॉमी के लिए सही संकेत नहीं हैं.

#EconomicGrowth #GDP #OneindiaHindi
Recommended