India vs Australia 1st ODI : 3 reasons of Team India's loss in Sydney ODI Match | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Australian batsmen took Indian bowlers to the cleaners in the first ODI of the three-match series in Sydney on Friday. While Aaron Finch (114) and Steve Smith (105) smashed a century each, David Warner (69) and Glenn Maxwell (45 off 19 balls) also chipped in with the willow to help the hosts post 374/6 in the allotted 50 overs. Chasing a mammoth total, India fell short of 66 runs as they were restricted to 308/8 by Australia, who clinched the opening ODI with ease.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले वनडे में 66 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त ले ली है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 375 रनों की विशाल लक्ष्य खड़ा किया. जवाब में टीम इंडिया सिर्फ 308 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया टीम की जीत के हीरो आरोन फिंच, स्टीवन स्मिथ, जोश हेजलवुड और एडम जाम्पा रहे. सबने बराबर का योगदान दिया. आरोन फिंच और स्मिथ ने जहाँ शतक लगाया. वहीँ, पर एडम जाम्पा ने चार विकेट झटके और जोश हेजलवुड ने तीन विकेट अपने नाम किये.भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 90 रनों की पारी खेली. बहरहाल, आपको बताते हैं भारत की हार की तीन बड़ी वजह.

#SteveSmith #Australia #INDvsAUS
Recommended