यशिका को न्याय दिलाना हिन्दुस्तान का दायित्व है, जिसे हर किसी को निभाना होगा : प्रेम शुक्‍ला

  • 4 years ago
क्यों देश में घट रही है हिन्दुओं की आबादी? पीएम मोदी से किसने लगाई कानून बनाने की गुहार? इन सवालों पर बीजेपी के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता प्रेम शुक्‍ला ने कहा, लव जिहादियों के खिलाफ अब कानून में केस दर्ज किया जा रहा है. इस बेटी के साथ छलपूर्वक लव जिहाद करके धोखा करने के लिए तत्काल कार्रवाई की योगी सरकार से मांग करते हैं. यशिका को न्याय दिलाना हिन्दुस्तान का दायित्व है, जिसे हर किसी को निभाना होगा. कोई टीटू बनकर आता है और उसका शारीरिक और आर्थिक शोषण करता है. यह कहां का न्याय है.#LoveJihad #DeshKiBahas

Recommended