बंटरबांट के मामले में दो ग्राम प्रधानों के खिलाफ डीएम से शिकायत
  • 3 years ago
बंटरबांट के मामले में दो ग्राम प्रधानों के खिलाफ डीएम से शिकायत
#Bander bat mamle me #2 Gram Pradhano ke khilaf #Dm Se Sikayat
अनियमितताओं व बजट के बंटरबांट के मामले में दो ग्राम प्रधानों के खिलाफ प्राप्त शिकायतों के आधार पर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने जिलास्तरीय अधिकारियों की दो अलग-अलग जांच समितियां गठित कर दी हैं। जांच समितियों को 6 दिन का समय दिया गया है। और जांच के बाद आरोपी घोटालेबाज प्रधानों पर कड़ी कार्यबाही की योजना है बही ग्राम बिहार प्रधान पहले भी तक़रीबन 6 लाख रूपये घोटाले की पुस्टि भी हो चुकी है तक़रीबन एक साल तक खाता भी सीज किया गया था बीजेपी बिधायक की मेहरबानी से फिर बहाल हो गया और फिर एक बाद घोटालेबाज प्रधान ने तक़रीबन 50 लाख रूपये के घोटाले की शिकायत कर दी गयी है विकास खंड मोहम्मदाबाद के ग्राम बिहार के ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी फर्जी फर्मों के नाम पर बिलिग कर 14वें वित्त आयोग की धनराशि का गबन कर रहे हैं।
Recommended