Shivam Mavi Biography: Story of KKR speedster who can make it big in Team India | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Shivam Mavi was born on 26 November 1998 in Noida. His father Pankaj Mavi works as a government contractor with Noida Authority. Mavi grew up admiring the likes of Dale Steyn who he considers as his idol. A master of the inswing delivery, Mavi bowls open chested which allows him to swing the ball sharply inside. He uses this combination of pace and movement of the ball to get most of his wickets. Bowling at a searing pace, Shivam Mavi even caught the attention of former Indian captain Sourav Ganguly when he bowled a fiery delivery recorded at 146 kph against Australia in the first match of the U-19 World Cup.

टीम इंडिया में हमेशा ऐसे गेंदबाज की कमी रही है. जो लगातार 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता हो. अगर नाम लेंगे तो उँगलियों पर आपको गेंदबाज मिलेंगे. क्योंकि जितने भी आए और गए. सबके नाम के आगे मध्यम गति लगा. भारत को एक उम्मीद जगी है. एक युवा गेंदबाज पिछले दो सालों से खूब नाम कमा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली तक इस गेंदबाज के दीवाने हैं हैं. नाम है शिवम मावी. नोएडा के रहने वाले हैं. और आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते हैं. कमाल की गेंदबाजी करते हैं. महज 21 साल की उम्र में उस खिलाड़ी से और कितनी उम्मीद करेंगे जो लगातार 145 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा की स्पीड में गेंद फेंक सकता हो. आज इस युवा तेज गेंदबाज का जन्मदिन है. आइये बात करते हैं भारत के इस भविष्य के सितारे की.

#ShivamMavi #KKR #IPL2020