Justin Langer feels Team India should be ready for sledging| Oneindia Sports

  • 4 years ago


Verbal abuse won't be tolerated during the series with fierce rivals India, Australia coach Justin Langer said Wednesday, promising his team had moved on from their days of harsh sledging. Previous clashes between the cricketing heavyweights have been marked by bitter rows, and Australian opener David Warner said this week that he expects Virat Kohli's men will try to wind him up during the tour. But Langer said the Australians would keep any exchanges within the spirit of the game.


भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच हो. और उसमें स्लेजिंग न हो. ऐसा कभी हुआ है क्या? इसका तो लम्बा इतिहास रहा है. कंगारू खिलाड़ी जब भी किसी टीम के खिलाफ खेलते हैं. जुबानी जंग तो पहले से ही शुरू कर देते हैं. और मैदान पर तो उसके बाद मर्यादा लांघने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. 27 नवम्बर से ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने वाला है. जैसा कि आपको भी पता है, पहले वनडे सीरिज खेली जाएगी. और उसके बाद टी20 सीरिज खेली जाएगी. और फिर होगा टेस्ट मैच. लिमिटेड ओवर में कम पर टेस्ट क्रिकेट में स्लेजिंग ज्यादा होती है. और कंगारू कोच जस्टिन लैंगर ने पहले ही बताया है कि भारतीय खिलाड़ी जुबानी जंग के लिए भी तैयार रहें.

#TeamIndia #JustingLanger #ViratKohli