रोडवेज के आरएम को एंटी करेप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

  • 3 years ago
रोडवेज के आरएम को एंटी करेप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
#Roadwase #RAM ko #Anti curroption team ne #rnge hatho kiya giraftar
बांदा मे रोडवेज के आरएम को एंटी करेप्शन टीम ने रंगे हाथ 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है । भ्रस्टाचार मे संलिप्त अधिकारी लगातार विभाग के लोगों को प्रताड़ित करता था और किसी भी सरकारी कार्य को करने के लिए एक मोटी रकम की मांग करता था । आरएम से पीड़ित विभागीय अधिकारी ने एंटी करप्शन टीम को मामले की सूचना दी जिसके बाद एंटी करप्शन टीम बाँदा पहुंची और रिश्वत रुपयों के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कोतवाली में पूछताछ कर रही है । मामला चित्रकूट धाम मंडल के मुख्यालय बांदा परिवहन विभाग का है जहां पर रोडवेज के आरएम क्षेत्रीय प्रबंधक लंबे अरसे से अपने ही अधीनस्थ कर्मचारियों के सरकारी कार्य को करने की एवज में पैसे की घूस की मांग करते था, बिना रिश्वत लिए आरएम संजीव कुमार कोई भी कार्य नहीं करते थे । रोडवेज में तैनात कर्मचारी ने मामले की सूचना एंटी करप्शन टीम को दी जिसपर एंटी करप्शन टीम ने बांदा पहुंचकर नोटों में पाउडर लगाकर आरएम के पास कर्मचारियों को भेजा आरएम ने रिश्वत ले ली उसके बाद एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों आरोपी क्षेत्रीय प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है मामले में वैधानिक कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं ।

Recommended