Sir Ian Botham : One of the Greatest All-rounder in World Cricket from England | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Besides being one of the legends of the sport, Ian Botham was one of its greatest characters. No Englishman since WG Grace (with the possible exception of Harold Larwood), not even Jack Hobbs, Wally Hammond, or Kevin Pietersen, had captured the imagination of cricket supporters the way Botham had. From running Geoff Boycott out (they are still not on speaking terms, they say) to giving it some humpty at Headingley, Botham had done it all. And then, there were the numbers to prove his pedigree. He was an all-rounder in the genuine sense of the word: not only could he make it to the side as only a bowler or batsman, he could win matches playing either role as well.

विश्व क्रिकेट में जब भी बेस्ट ऑलराउंडर की गिनती होती है. तो गिने चुने नाम जहन में आते हैं. भारत से कपिल देव, पकिस्तान से इमरान खान, न्यूजीलैंड से रिचर्ड हेडली, साउथ अफ्रीका से जैक्स कैलिस और इंग्लैंड से सर इयान बॉथम. ऑलराउंडर होना आसान बात नहीं है. आपको गेंदबाजी और बल्लेबाजी. दोनों में बेहतर करना होता है. साथ ही फिटनेस भी. हर फिल्ड में आपको बेस्ट देना होता है. एक दम बैलेंस. अक्सर जो टीम का ऑलराउंडर खिलाड़ी होता है, वो मैच विनर होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि वो बल्ले से भी योगदान देते हैं और गेंदबाजी में भी दो-तीन विकेट निकाल जाते हैं. जोकि एक खिलाड़ी के लिए बड़ा योगदान हो जाता है. खैर, अगर इंग्लैंड क्रिकेट की बात करें और पूरे इतिहास पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा इज्जत और शोहरत इयान बॉथम ने कमाई है. इयान बॉथम एक ऐसा नाम है. जिन्हें हमेशा अदब से लिया जाता है.

#SirIanBotham #England #BenStokes
Recommended