कोरोना संक्रमण बढ़ रहा, स्पॉट फाइन के साथ अब लापरवाही करने पर दुकाने शोरूम भी होंगे सील
  • 3 years ago
इंदौर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए अब निगम ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में निगम जहां कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वाले राहगीरों से स्पॉट फाइन वसूल कर रहा है वही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वाले दुकानें और शोरूम सील करने की चेतावनी भी निगम अधिकारियों ने दी है। दरअसल कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए शहर में सभी दुकानदारों, बाजारों और मार्केट मे पहुंचने वालों के लिए मास्क पहनना और फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखना अनिवार्य किया गया है। मास्क नहीं पहनने वालों और शारीरिक दूरी नहीं रखने वालों के खिलाफ निगम तीन दिन से स्पॉट फाइन की कार्रवाई कर रहा है। नगर निगम इंदौर के अपर आयुक्त देवेंद्रसिंह ने बताया कि कलेक्टर मनीष सिंह और निगमायुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर दोबारा यह कार्रवाई शुरू हुई है। मास्क नहीं पहनने वालों और डिस्टेंसिंग नहीं रखने वाले हर व्यक्ति से निगम 200-200 रुपये का दंड वसूल रहा है। खासतौर पर बाजारों और भीड़भरे इलाकों में देखने में आ रहा है कि वहां लोग बिना मास्क के पैदल या गाड़ियों पर घूम रहे हैं। अब यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
Recommended