छठ मैया से कोरोना महामारी से छुटकारा से मांगी दुआ

  • 3 years ago
छठ पूजा की हर तरफ धूम है |इस कड़ी में फर्रुखाबाद में गंगा किनारे आराधना के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी |यहा पांचालघाट पर महिलाओ ने सूर्य देवता को अध्य देकर पूजा अर्चना की | छठ व्रतियों ने सरोवर, कुंडों और बहते पानी के स्रोत में स्नान किया और घर में गुड़, दूध और साठी के चावल से बने खरना के प्रसाद को ग्रहण किया। इस बीच महिलाओ के पारम्परिक लोक गीत पुरे माहौल में रंग धोल रहे थे | बच्चो की लंबी उम्र और परिवार की खुशहाली को लेकर की जाने वाली इस पूजा को लेकर महिलाओ का उत्साह देखने लायक था |चार दिवसीय डाला छठ महापर्व का आज यानी शुक्रवार को प्रमुख दिन रहा। गंगा के शीतल जल में खड़ी होकर व्रती महिलाओं ने अस्ताचल सूर्य को अघ्र्य दिया। विधिवत पूजन-अर्चन कर समृद्ध और खुशहाली की कामना भी की गई। इस दौरान गंगा घाट पर मेले जैसा दृश्य रहा। अब रविवार की सुबह सूर्योदय के समय सूर्य को व्रती महिलाएं अघ्र्य देकर व्रत का समापन करेंगी।और छठ मैया से कोरोना महामारी से छुटकारा से दुआ मांगी। पूर्वांचल विकास समिति द्वारा पांचाल घाट गंगा तट पर छठ महापर्व के उपलक्ष्य में घाट की सफाई एवं सजावट का कार्य किया गया।जिसमें नगर पालिका और स्थानीय लोगो ने काफी सहयोग किया है।उसके बाद ब्रत रखने वाली महिलाओं ने स्नान करने के बाद पूजा करने की सामग्री जैसे सभी प्रकार के फल,कच्चे बांस की सूप,एवं कच्ची हल्दी,पत्ता सहित अदरक,मीठी पूड़ी,गन्ना,सामग्री को पश्चिम दिशा की ओर सजाकर रखा जाता है।उसके बाद सूर्य की पुत्री का पूजन करने के पश्चात सभी को उसका प्रसाद वितरण किया गया।इस मौके पर व्रत रखने वाली महिलाएं पूनम शर्मा,उर्मिला,दुर्गा देवी,शोभा देवी,शौमदशमी पांडेय,हिना सिंह,आशा देवी,आदि लोगो ने गंगा के जल में खड़े होकर सूर्य की आराधना करते हुए षष्ठी देवी को अर्घ दिया है।

Recommended