IPL 2021: 3 Star Players जो अगले Season किसी Franchise का हिस्सा ना बने !| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Indian Premier League has been recognized as the most famous T20 league in world cricket. Recently the 13th season of the Indian Premier League has ended and the 14th season is going to start in a few months. In the 13th season of IPL we got to see many great performances, but we saw some poor as well so judging those poor performances it is to said that these 3 players will not be part of IPL season 14.

इंडियन प्रीमियर लीग विश्व क्रिकेट की सबसे प्रख्यात टी20 लीग के रूप में पहचान बना चुकी है। अभी हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग का 13 वां सीजन समाप्त हुआ है और कुछ ही महीनों में 14 वां सीजन शुरू होने जा रहा है। आईपीएल के 13वें सीजन में हमें कई शानदार प्रदर्शन देखने को मिले। ये आईपीएल सीजन कोरोना वायरस की वजह से यूएई में बिना फैंस के हुआ। हालांकि इसमें रोमांच की कोई कमी नहीं आई। आईपीएल का ये सीजन मुंबई इंडियंस के नाम रहा जहा टीम ने फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर खिताब पर पांचवी बार अपना कब्ज़ा जमाया। आईपीएल सीजन 13 में भारतीय खिलाड़ियों के साथ साथ विदेशी खिलाड़ियों ने खूब शानदार प्रदर्शन कर अपने नाम का लोहा मनवाया। कुछ ने काफी ज्यादा शानदार प्रदर्शन किया तो कुछ फ्लॉप भी रहे ऐसे में हम 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो सीजन 13 में कुछ ख़ास नहीं कर पाए ऐसे में अगले सीजन इन 3 खिलाड़ियों को शायद ही कोई फ्रैंचाइज़ी अपनी टीम में शामिल करें।

#IPL2020 #GlennMaxwell #AaronFinch

Recommended