VIDEO: मछली पकड़ते समय समुद्र में आग का गोला बनी बोट, दूसरी नाव वाले मछुआरों ने बचाई 7 की जान

  • 4 years ago
राजकोट (गुजरात)। यहां मांगरोल शहर के पास अरब सागर में मछली पकड़ रहे मछुआरों की बोट में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरी बोट धधक उठी। बोट पर सवार मछुआरों ने पानी से आग बुझाने की कोशिश तो की, लेकिन वह तेज होती चली गई। जान बचाने के लिए वे मछुआरे समुद्र में ही कूद गए। यह देखकर उनसे कुछ दूरी पर मछली पकड़ रहे दूसरी बोट के मछुआरे वहां आए और समय रहते सबको बचा लिया।