Twitter पर क्यों Trend कर रहीं हैं IPS D Roopa? जानिए | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The Twitter handle ‘True Indology’ was suspended after its account holder got into an argument with IPS officer D. Roopa over the ban on firecrackers in many parts of the country during Deepavali. The crux of the argument, which began during Deepavali on November 14, was whether firecrackers were Indian or not.

सीनियर आईपीएस अधिकारी और अब कर्नाटक की प्रमुख सचिव गृह बन चुकीं डी. रूपा एक बार से सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहने वाली रूपा को लेकर ट्विटर पर #Roopa भी ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर पर हुई रूपा की बहस के बाद से True Indology नामक अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया, जिस वजह से संग्राम छिड़ा हुआ है। ट्विटर पर डी. रूपा और True Indology के बीच डिबेट शुरू हुई। यह डिबेट दीपावली पर पटाखों पर लगे प्रतिबंध को लेकर शुरू हुई। वार-पलटवार के बाद True Indology को ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया।

#Karnataka #IPSofficerDRoopa #TwitterTrend #OneindiaHindi
Recommended