केडी शर्मा ने संभाला एचडी अंबिकापुर का चार्ज गिनाई अपनी प्राथमिकताएं

  • 4 years ago
अयोध्या रेजिमेंट मजिस्ट्रेट के पद सेस्थानांतरित होकर बीकापुर पहुंचे के डी शर्मा ने एसडीएम बीकापुर के पद का लिया चार्ज। के डी शर्मा ने कहा है कि प्राथमिकताओं के आधार पर समस्याओं को दूर किया जाएगा। कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए नवागंतुक एसडीएम केडी शर्मा ने कहा कि सबसे पहले वे लंबित कार्यों का प्राथमिकता से निस्तारण करेंगे।जनता की मूलभूत समस्या प्रमाणपत्रों को निर्गत कराने, अवैध खनन पर सख्ती से अंकुश लगाने के साथ ही जनता की समस्याओं को सख्ती से दूर करने का प्रयास करेंगे। एसडीएम ने कहा कि बीकापुर में ज्यादातर जमीनी विवाद की शिकायत अधिक है जिसके लिए हल्का लेखपाल को मौके पर भेज कर कार्रवाई कराने की बात कही। यदि कोई भी कर्मचारी अपने दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा पढ़ी की जाएगी।

Recommended