Shakib Al Hasan apologises after threats over attending hindu ceremony | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Shakib Al Hasan has been forced to make a public apology after receiving Islamist threats for attending a Hindu ceremony in India. The leading all-rounder is the latest target of increasingly vocal Islamists who have also staged huge anti-France rallies in recent weeks over the publication of cartoons of the Prophet Mohammed.

बांग्लादेश पुलिस ने मंगलवार को क्रिकेटर शाकिब अल हसन को कथित रूप से जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, शाकिब को कोलकाता में काली पूजा के पंडाल का उद्घाटन करने के लिये जान से मारने की धमकी मिल रही थी जबकि इस क्रिकेटर ने माफी मांगते हुए कहा था कि वह सिर्फ थोड़े समय के लिये कार्यक्रम से जुड़े थे और उन्होंने पंडाल का उद्घाटन नहीं किया था, पुलिस अपराध विरोधी रैपिड एक्शन बटालियन ने मिलकर 28 वर्षीय मोहसिन तालुकदार को गिरफ्तार किया।

#ShakibAlHasan #KaliPuja #Islamistthreats
Recommended