भैया दूज पर भीड़ के चलते बस में खिड़की से घुसने को मजबूर महिलाएं, नहीं दिखा कोरोना का डर
  • 3 years ago
कन्नौज में भाई दूज पर उमड़ी भीड़ के चलते एक अजब गजब नजारा दिखाई पड़ा । जहां एक और बस अड्डे पर जबरदस्त भीड़ दिखाई पड़ी तो वही भीड़ के चलते बस में सफर करने के लिए महिलाएं बस की खिड़की से घुसती नजर आई और तो और इस बीच लोग कोरोना के खौफ से बेखौफ नजर आए । बसों में उमड़ रही भीड़ को लेकर अधिकारी ट्रेनों का बंद होना बता रहे हैं ।

बताते चलें कि कन्नौज बस स्टैंड से लखनऊ,कानपुर,हरदोई औरैया, इटावा, दिल्ली और फर्रुखाबाद के लिए सैकड़ों बस यहां से रोजाना गुजरती है । जिसमें 50 बस कन्नौज डिपो की है । लेकिन आज भाई दूज पर इन बसों में काफी भीड़ उमड़ती नजर आई। भीड़ के चलते महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सफर करने के लिए महिलाओं को जब गेट से अंदर जाने को नहीं मिला तो वह जान जोखिम में डालकर बस की खिड़की के जरिए अंदर घुसती नजर आई । हालांकि इस बीच इन महिलाओं को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा । बस के अंदर का नजारा तो और भी अजब नजर आया यहां लोग कोरोना के डर से बेखौफ होकर भेड़-बकरी की तरह नजर आए । तो वहीं बस के बाहर उमड़ती भीड़ भी सोशल डिस्टेंसी को भूलकर बस के इंतजार में खड़े दिखे । बस स्टैंड के बाहर उमड़ी भीड़ को देखकर तो ऐसा लग रहा था जैसे कि यह कोरोनाकाल का समय नहीं बल्कि सामान्य दौर का समय हो । बसों में उमड़ रही भीड़ को लेकर अधिकारी असहाय बने हुए हैं और ट्रेनों का बंद होना बता रहे हैं ।
Recommended