कांग्रेस को यह क्‍लीयर करना चाहिए कि वह गुपकार के साथ है या नहीं : तरुण उप्‍पल 

  • 4 years ago
370 के नाम पर देशविरोधी हरकतें किसकी? कश्मीर में 'भड़काऊ एजेंडा' कब तक? 370 प्रेमी गुपकार या गुप्तचर? गुपकार गुट के साथ कांग्रेस का हाथ? इस पर जम्‍मू के दर्शक तरुण उप्‍पल ने कहा, अभी तक हम जो देखते आए हैं, जैसे मीर साहब ने बताया कि अभी तक जो गुपकार गैंग की मीटिंग हुई है उसमें ये भी मौजूद रहे हैं. मेरे हिसाब से कांग्रेस को ये क्लीयर कर देना चाहिए कि वो गुपकार गैंग के साथ हैं या नहीं. गुपकार भी एक स्थानीय राजनीतिक पार्टी के रूप में उभरना चाहती है.
#गुपकार_देशविरोधी_क्यों #DeshKiBahas

Recommended