15 नवंबर को नाथूराम गोडसे के बलिदान दिवस के रूप में मनाया

  • 3 years ago
15 नवंबर को नाथूराम गोडसे के बलिदान दिवस के रूप में मनाया
#5 november #nathuram godsey #Divas ke room me manaya
मेरठ। 15 नवंबर को हिन्दू महासभा ने नाथूराम गोडसे एवं नाना आप्टे का बलिदान दिवस मनाया। इस दौरान मेरठ स्थित हिंदू महासभा के कार्यालय में हवन—पूजा पाठ आदि का आयोजन किया गया। बता दे कि महात्मा गांधी को गोली मारने वाले नाथूराम गोडसे को 15 नवंबर के दिन ही अम्बाला स्तित जेल में फांसी पर लटकाया गया था। तभी से हिंदू महासभा 15 नवंबर को हर वर्ष नाथूराम गोडसे एवं नाना आपटे के बलिदान दिवस के रूप में मनाती है। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा के सानिध्य में हवन पूजा अनुष्ठान कर नाथूराम और नाना आप्टे के चित्रों पर तिलक माला अर्पण कर नमन करते हुए स्मरण किया गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद भगवान से प्रार्थना की गई कि गोडसे ने लाखों हिंदुओं के ऊपर हुए अत्याचार का बदला लेने के लिए गांधी का वध किया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हिन्दू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष मेरठ अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि हिन्दू महासभा आज भारत सरकार से एक मांग करतीं हैं कि जिस पिस्तौल से नाथूराम गोडसे ने गांधी वध किया था।

Recommended