Uttar Pradesh में बैन के बाद भी जमकर हुई आतिशबाजी, खतरनाक स्तर पर पहुंचा AQI | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The National Green Tribunal (NGT) had banned fireworks in 14 districts of UP in view of the alarming situation of rising air pollution. But despite the ban of the NGT, there were heavy fireworks in many districts of UP, due to which the air quality index reached its dangerous level. Actually, despite the ban, firecrackers were sold in UP indiscriminately, and people fire fiercely. Alam was that pollution levels reached alarming levels in many districts including Muzaffarnagar, Agra, Varanasi, Meerut, Hapur, Ghaziabad, Kanpur, Lucknow, Moradabad, Noida, Greater Noida, Baghpat, Bulandshahar and Prayagraj.

बढ़ते वायू प्रदूषण की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने यूपी के 14 जिलों में आतिशबाजी पर रोक लगाई थी। लेकिन एनजीटी की रोक के बावजूद भी यूपी के कई जिलों में जमकर आतिशबाजी हुई, जिसकी वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स अपने खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। दरअसल, रोक के बावजूद भी यूपी में धड़ल्ले से पटाखों की बिक्री हुई, और लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। आलम यह रहा कि मुजफ्फरनगर, आगरा, वाराणसी, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बागपत, बुलंदशहर और प्रयागराज समेत कई जिलों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया।

#UttarPradesh #NGT

Recommended