टैंकर से एक करोड़ का गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
  • 3 years ago
चंदीपुर गांव में एक खड़े टैंकर से पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को करीब एक करोड़ मूल्य का छह कुन्तल गांजा बरामद किया। छापामारी के दौरान दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। हालांकि टैंकर मालिक मौके से फरार होने में सफल रहा।

प्रभारी निरीक्षक थाना हुसेनगंज सत्येन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ये कार्रवाई की गई। नारकोटिक्स, एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के लखनऊ-फतेहपुर राज्य मार्ग स्थित चंदीपुर गांव में गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे कुलदीप उर्फ बबली तिवारी के हाता में छापा मारा। कार्रवाई के दौरान हाता में खड़े टैंकर से छह कुंतल गांजे की बड़ी खेप बरामर की गई। गांजा की ये खेप उड़ीसा से फतेहपुर लाई गई थी, जिसकी बिक्री आसपास के जिलों तक होनी थी।

बरामदगी के साथ ही दो तस्कर सोनभद्र के घोरावल थाना क्षेत्र के धनावल का निवासी रवि कुमार (26 वर्ष) व प्रतापगढ़ के लालगंज थानाक्षेत्र निवासी दशरथ (27 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया। एसएचओ ने बताया कि टैंकर मालिक चंदीपुर निवासी संदीप तिवारी भागने में कामयाब रहा। गांजा की खेप और टैंकर के साथ ही मौके से मिली मोटर साइकिल जब्त कर ली गई है। बताते चलें कि फतेहपुर में गांजा की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। बिक्री के कई वीडियो भी वायरल हो चुके हैं। उधर सोनभद्र में भी इसी सप्ताह करोड़ों का गांजा पकड़ा गया है।
Recommended