This Day in Sports History: Rohit Sharma smashes 264 runs off 173 ball vs Sri Lanka | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Rohit Sharma hit 264, the highest-ever ODI total against Sri Lanka, smashing 33 boundaries and 9 sixes. Rohit started slow but accelerated in his inimitable style after getting to the 100. Despite taking 100 balls to get to his hundred, Rohit raced to 264 in just 173 balls, scoring the last 164 runs in just 73 balls. India went on to post 404 in 50 overs and then managed to bowl out Sri Lanka for 251, 13 less than Rohit Sharma's individual score.

तारिख 13 नवम्बर, साल 2014. इस दिन रोहित शर्मा क्रिकेट जगत में हमेशा के लिए अमर हो गए. जब भी क्रिकेट इतिहास में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर का जिक्र होगा. तो रोहित शर्मा का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. हालंकि, इतिहास तो रोहित लिख ही चुके हैं और जाने कितने रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे. रोहित शर्मा ने इसी दिन श्रीलंका की लंका लगाई थी. 264 रनों की पारी उन्होंने खेली थी. छह साल ये रिकॉर्ड आज भी कायम है. वनडे क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेली गयी ये बेस्ट पारी है. रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के चौथे मैच में 264 रनों की मैराथन पारी खेली थी. उन्होंने अपनी पारी में 173 गेंदों का सामना करते हुए 33 चौके और 9 छक्के लगाए थे.

#OnThisDay #RohitSharma #INDvsSL
Recommended