Dhanteras 2020 : धनतेरस पर क्यों खरीदा जाता है Gold,क्या है सोने की कीमत | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Buying gold on the occasion of Dhanteras-Diwali is considered auspicious. Gold is considered as the form of Lakshmi and sovereignty. Gold and silver are worshiped on Diwali. At the same time, people buy gold and silver on the day of Dhanteras. Let us know that on this day, gold and silver are also bought in a special muhurta. According to astrologers, this year is an auspicious time to buy gold on Dhanteras from 6:45 am to 5:30 pm in the evening. That is, a period of 11 hours 16 minutes is auspicious for buying gold. Buying gold at this auspicious time keeps happiness, peace and prosperity at home

धनतेरस -दिवाली के मौके पर लोग सोना खरीदना शुभ मानते हैं। सोने को लक्ष्मी और प्रभुता का रूप माना गया है। दिवाली के दिन सोने-चांदी की पूजा की जाती है। वहीं वर्षों ने धनतेरस के दिन लोग सोना-चांदी खरीदते हैं।बता दें कि इस दिन सोना-चांदी भी विशेष मुहुर्त में खरीदा जाता है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस साल धनतेरस पर सुबह 6 बजकर 42 मिनट से शाम के 5 बजकर 59 मिनट तक सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त है. यानी 11 घंटे 16 मिनट की अवधि सोना खरीदने के लिए शुभ है. इस शुभ समय पर सोना खरीदने से घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है

#Dhanteras2020 #Diwali2020 #Gold
Recommended