Atmanirbhar Bharat 3.0: Modi government ने Home Buyers को दी बड़ी राहत, जानें डिटेल | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
To bring the economy derailed in the Corona crisis, the Modi government has announced another relief package of Rs 2.65 lakh crore. In this, an additional provision of Rs 18 thousand crore has been made for the PM Urban Housing Scheme. This will benefit 30 lakh houses in total. This will be in addition to the 8 thousand crore rupees announced in the budget. In this, more than 78 lakh employment opportunities will be created. Apart from this, companies in the construction and infrastructure sector will now have to keep only 3 percent of the money in place of 5 to 10 percent as performance security for the contract.

कोरोना संकट में पटरी से उतर गई अर्थव्यवस्था को सही रास्ते पर लाने के लिए मोदी सरकार ने 2.65 लाख करोड़ रुपये का एक और राहत पैकेज देने का ऐलान किया है. इसमें पीएम शहरी आवास योजना के लिए 18 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है. इससे कुल 30 लाख मकानों को फायदा होगा. यह बजट में घोषित 8 हजार करोड़ रुपये के अतिरिक्त होगा. इसमें 78 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा होंगे. इसके अलावा निर्माण और बुनियादी ढांचा सेक्टर की कंपनियों को अब कॉन्ट्रैक्ट के लिए परफॉर्मेंस सिक्योरिटी के रूप में 5 से 10 फीसदी की जगह सिर्फ 3 फीसदी रकम रखनी होगी.

#AtmanirbharBharat #ModiGovernment #oneindiahindi

Recommended