IPL 2020: Brian Lara ने Mumbai Team को बताया Best in the World, दिया बड़ा बयान| Oneindia Sports

  • 4 years ago
Mumbai Indians extended their record as they clinched their fifth title in IPL 2020 with a win over Delhi Capitals in the final. Their triumph in UAE also got the monkey off their back as their previous campaign in the country was not up to the mark. In the process, Mumbai Indians also defended their title, becoming only the second team to do so.

आईपीएल 2020 के खिताबी मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम पांचवी बार आईपीएल चैपिंयन बनने वाली एकमात्र टीम बनी है। मुंबई की इस शानदार जीत के बाद वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा ने मुंबई इंडियंस की टीम की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि दुनिया में कोई भी ऐसी फ्रैंचाइजी नहीं है जो मुंबई इंडियंस की तरह खेल सकती है। लारा ने कहा कि मुंबई की टीम जबरदस्त टीम है, अगर ये टीम टॉप पर नहीं होते है तब भी ये टीम शीर्ष के बहुत करीब होते हैं। मुझे लगता है कि दुनिया में कोई भी ऐसी फ्रैंचाइजी नहीं है जो मुंबई इंडियंस की तरह खेल सकती है।

#IPL2020 #MumbaiIndians #BrianLara

Recommended