US election 2020: जिद पर अड़े Trump,Pennsylvania में नतीजों के खिलाफ दर्ज किया केस | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago

US President Donald Trump is not ready to give up yet and his attitude has added to the problems. A case has been filed in Pennsylvania on behalf of the Trump campaign adamant to its insistence. In this case, it has been said that those who arrived at the booth to vote on November 3, will have to undergo stricter scrutiny than the mail-in voters. Let me tell you that Democrat Joe Biden crossed the 270 mark when he won in Pennsylvania and now he is the 46th President of the US.

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप अभी हार मानने को तैयार नहीं हैं और उनके इस रवैये ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। अपनी जिद पर अड़े ट्रंप कैंपेन की तरफ से पेंसिलवेनिया में एक केस दायर किया गया है। इस केस में कहा गया है कि जो लोग 3 नवंबर को बूथ पर वोट डालने पहुंचे थे, उन्‍हें मेल-इन वोटर्स की तुलना में कड़ी जांच से गुजरना होगा। आपको बता दें कि डेमोक्रेट जो बाइडेन ने पेंसिलवेनिया में जीत हासिल करते ही 270 का आंकड़ा पार कर लिया और अब वह अमेरिका के 46वें राष्‍ट्रपति हैं।
#USPresidentElection2020 #DonaldTrump #JoeBiden

Recommended