SBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट, भूलकर भी न करें ये काम | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago

If you have an account with the country's largest government bank SBI, then this news is very important for you. SBI has alerted the customers and said that you should not get into any kind of fake message on any social media. The bank has alerted customers to the fraud happening these days. The bank has said that fake messages are coming on social media from the fraudster, currently no such messages are being sent to customers by the bank.

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI में अगर आपका खाता है तो यह खबर आपके लिए काफी जरूरी है. SBI ने ग्राहकों को अलर्ट करते हुए कहा है कि आप किसी सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के फर्जी मैसेज के चक्कर में न पड़े. बैंक ने आजकल हो रही धोखाधड़ी से ग्राहकों को सतर्क किया है. बैंक ने कहा है कि जालसाज की तरफ से सोशल मीडिया पर फर्जी मैसेज आ रहे हैं, फिलहाल बैंक की ओर से ग्राहकों को इस तरह के कोई भी मैसेज नहीं भेजे जा रहे हैं.

#SBI #StateBankOfIndia

Recommended