झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से युवक की मृत्यु
  • 3 years ago
फर्रुखाबाद में प्रशासन झोलाछाप डाक्टरों पर लगाम नहीं लगा प् रहा है। झोलाछाप डॉक्टरो की मनमानी के चलते लोगो को अपनो की जान से हाथ धोना पड़ रहा है। एक मामला फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज के कस्बा खुदागंज में झोलाछाप डॉक्टर जदुनाथ के इलाज से युवक की मौत हो गयी जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
बॉबी निवासी स्वर्गीय रघुवीर सिंह का 17 वर्षीय पुत्र था। बीमार बॉबी का बीते 3 दिनों से गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर राजनाथ सिंह से इलाज कराया जा रहा था घटिया इलाज होने के कारण बॉबी की कमर व पैरों में सूजन आ गई।परिजन आज जब बॉबी को डॉक्टर के पास ले गए तो उसने बॉबी को सीरियस बता कर अस्पताल ले जाने की सलाह दी। परिजन बॉबी को सीएससी कमालगंज ले गए। गेट पर ही डॉक्टर विकास पटेल ने चेक कर बॉबी को मृत घोषित कर दिया बॉबी की मौत पर उसकी मां ममता भाई शनी आदि परिजन बिलखते रहे। मृतक युवक इंटर का छात्र था बड़े भाई सनी ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने से मृत्यु होने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना देकर पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग पर थाने को सूचना दी गई मृतक के पिता नही है माँ ममता देवी प्राइवेट स्कूल में खाना बनाकर गुजर करती है
Recommended