बाजार को बोनस देगा बूस्ट, त्योहारों की खरीददारी होगी अब जोरदार

  • 4 years ago
बाड़मेर. बाजारों में त्योहारों की खरीददारी अब परवान चढ़ेगी। कर्मचारियों का दीपावली पर बोनस का इंतजार सोमवार को खत्म हो गया। बाजार में खरीददारों का रैला और बढ़ेगा। व्यापारी वर्ग भी कर्मचारियों के बोनस मिलने की घोषणा के बाद काफी खुश है कि अब बाजार को बूस्ट मिल पाएगा।

Recommended