बिहार Exit Poll में महागठबंधन को भारी जीत, NDA की दोबारा वापसी मुश्किल

  • 4 years ago
बिहार में तीसरे चरण का मतदान भी संपन्न हो गया है. इसी के साथ अब बिहार के सभी दलों के उम्मीदवारों की किस्मत को मतदाताओं ने ईवीएम में कैद कर दिया है. तीसरे चरण में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक लगभग 57.91 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं वोटिंग के बाद बिहार के Exit Poll के परिणाम का भी ऐलान कर दिया गया, जिसमें NDA को करारी हार तो वहीं महागठबंधन को भारी जीत मिल रही है.
#BiharExitPoll2020 #NDA #RJD

Recommended