अब तक जारी नहीं हुआ 900 पशुचिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा का परिणाम
  • 3 years ago

परीक्षा परिणाम जल्द जारी करने की मांग
परिणाम जारी कर लिए जाएं साक्षात्कार
विभाग में रिक्त चल रहे हैं 60 फीसदी पद
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से ली गई पशुचिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा का परिणाम अब तक जारी नहीं हुआ है। सात साल के अंतराल के बाद इस वर्ष परीक्षा आयोजित की गई थी लेकिन लेकिन तीन माह गुजरने के बाद भी अब तक परिणाम जारी नहीं किया गया। जिसके कारण आगे की समस्त प्रक्रिया में देरी हो रही है। वहीं परीक्षा में शामिल अभ्यार्थी परिणाम जल्द जारी किए जाने की मांग कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पशु चिकित्सा अधिकारियों के लिए 900 पदों की भर्ती विज्ञप्ति अक्टूबर 2019 में जारी की थी 2 अगस्त 2020 को परीक्षा संपन्न हुई। संवीक्षा परीक्षा में पदों की तुलना में बहुत ही कम मात्र 2300 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इतने कम अभ्यर्थी होने के बाद भी अभी तक संवीक्षा परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं किया गया है। जबकि आरपीएससी परीक्षा के आयोजन के दो माह बाद प्रोविजनल आंसर की जारी कर चुका है लेकिन परिणाम की घोषणा अब तक नहीं की गई है।
Recommended