DC vs SRH Qualifier 2 : Kagiso Rabada removes David Warner to break morkel record | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Kagiso Rabada has been in terrific form with the ball and has picked up crucial wickets for Delhi Capitals when required. On Sunday, Rabada picked up his 29th wicket in this year's Indian Premier League (IPL) and surpassed Morne Morkel to pick the most number of wickets for Delhi Capitals in a season. The 25-year-old Proteas pacer has picked up 29 wickets in the tournament so far at an average of 19.48 and a strike rate of 14.34. He is only behind Mumbai Indians' Jasprit Bumrah in the list of highest wicket-takers in IPL 2020.

कगिसो रबाडा ने इतिहास रच दिया है. हैदराबाद के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में डेविड वॉर्नर का विकेट लेते हुए रबाडा ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. आइपीएल 2020 में डेविड वार्नर के तौर पर 26वां विकेट लिया और मोर्न मोर्कल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. दिल्ली की तरफ से आइपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मोर्ने मोर्कल के नाम पर था. मोर्कल ने 2012 में कुल 25 विकेट लिए थे, लेकिन अब रबादा ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब रबादा दिल्ली की तरफ से आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. गौरतलब है कि हैदराबाद के खिलाफ अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर ही डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर दिया.

#KagisoRabada #DavidWarner #SRHvsDC
Recommended