जब महिला ने भाजपा नेता पर लगाया यह आरोप, भाजपा नेता ने दी यह सफाई
  • 3 years ago
जब महिला ने भाजपा नेता पर लगाया यह आरोप, भाजपा नेता ने दी यह सफाई
#mahila ne lagaya #Bhajpa neta pa #Aarop #Neta ne di safai
महोबा में बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी पर विधवा महिला ने बदनियत रखने और उसे व् उसके बच्चों को प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है! यही नहीं महिला ने जान से मारने की साजिश का आरोप लगाते हुए पुलिस आला अधिकारियों से भी गुहार लगाई है ! जबकि आरोपी बीजेपी नेता ने लगे आरोपों को निराधार बताया! उत्तर प्रदेश में नारी सुरक्षा,सम्मान और स्वाबलंबन को लेकर बीजेपी सरकार मिशन शक्ति अभियान का ढिंढोरा जरूर पीट रही है! मगर महोबा में एक महिला बीजेपी के नेताओं से ही ना केवल प्रताड़ित है बल्कि उसे अधिकारियों से भी न्याय तक नहीं मिल पा रहा है ! शहर के गांधीनगर इलाके में रहने वाली विधवा महिला रौली गुप्ता का आरोप है कि उसके पति मनीष गुप्ता की मौत के बाद से उसके चचेरे ससुर जयनारायण गुप्ता और देवर शशांक गुप्ता उसे प्रताड़ित कर रहे हैं ! महिला बताती है कि शशांक गुप्ता द्वारा पिछले 2 महीना से प्रताड़ित करने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है !पीड़िता महिला बताती है कि भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी शशांक गुप्ता उर्फ़ शैलू उसका चचेरा देवर है जो उस पर बदनियत रखता है ! उसके घर के बेडरूम के सामने सीसीटीवी कैमरा तक लगा दिया गया जब इसका विरोध किया गया तो उसे जान से मारने तक की धमकी दी गई ! यही नहीं उसके नाबालिक बच्चों को भी गाली गलौज करना और सताना बदस्तूर जारी है !
Recommended