US Election Result 2020 : Joe Biden ने देश को किया संबोधित,जानिए भाषण की बड़ी बातें |वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The Democratic Party presidential candidate, 77-year-old Joe Biden, won the election by defeating Donald Trump. Biden became the 46th President of the United States after defeating Trump. . For the first time after the victory, Biden addressed his supporters and said that the trust the American people have shown in him is unprecedented. He said that he promises that after becoming President, he will do the work of connecting, not breaking. Biden attempted to reassure Trump supporters during his address.

डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार 77 वर्षीय जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप को हराकर चुनाव जीत लिया है. ट्रंप को हराकर बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए हैं. . जीत के बाद पहली बार बाइडेन ने अपने समर्थकों को संबोधित किया और कहा कि अमेरिका के लोगों ने उनपर जो भरोसा दिखाया है वो अभूतपूर्व है. उन्होंने कहा कि वे वादा करते हैं कि राष्ट्रपति बनने के बाद वे तोड़ने का नहीं, बल्कि जोड़ने का काम करेंगे. बाइडेन ने अपने संबोधन के दौरान ट्रंप सर्मथकों को आश्वस्त करने का प्रयास किया

#USElectionResult 2020 #JoeBiden #DonaldTrump
Recommended