हिन्‍दुओं और सिखों से घृणा की राजनीति करता है पाकिस्‍तान : आरपी सिंह

  • 4 years ago
पाकिस्तान अल्पसंख्यकों पर अत्याचार क्यों कर रहा है? सिखों के पवित्र स्थान में मुस्लिम क्यों? इन सवालों पर बीजेपी प्रवक्‍ता आरपी सिंह ने कहा, आप कहते हैं कि आप ज्यातती नहीं करते हैं. बुलबुल कौर को भूल गए आप. पिछले महीने ही अगवा किया था आपने. वहां पर सिखों की बेटियों पर दाम लगा हुआ है. जो लोग सिखों की बेटियों का अपहरण करके शादी करेंगे, उन्हें पैसे मिलते हैं. आपका पूरा देश हिन्‍दुओं और सिखों से घृणा की राजनीति करता है.#पाक_में_अल्पसंख्यकों_पर_जुर्म #DeshKiBahas

Recommended