आईजी रेंज ने पलिया कोतवाली का किया निरीक्षण
  • 3 years ago
लखीमपुर खीरी:-आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने पलिया थाने का निरीक्षण किया। नीलामी वाहनों के खड़े होने वाले स्थान पर गंदगी को देखकर नाराजगी जताई। साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर महिला आरक्षियों से जानकारी ली। इसके बाद सर्किल के सभी थानों का ओआर किया।आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह पलिया थाने पर पहुंचीं। थाने के नीलामी के लिए खड़े वाहन स्थल का जायजा लिया। गंदगी देखकर इंस्पेक्टर भानुप्रताप सिंह से व्यवस्थित तरीके से रखरखाव करने के साथ सफाई कराने के निर्देश दिए। महिला हेल्प डेस्क पहुंचकर यहां तैनात महिला आरक्षियों से सवाल जवाब किए। पूछा कि वह किस तरीके से महिला शिकायकर्ताओं की शिकायतें सुनतीं हैं तथा उसको संबंधित दरोगाओं के पास कैसे पहुंचाती हैं। महिला आरक्षियों ने उनको ठीक ढंग से जवाब दिए। सभी हल्के दरोगाओं समेत सिपाहियों के नंबरों की लिस्ट कंप्यूटर में तैयार करने के निर्देश दिए। आईजी ने सर्किल के सभी थानों का ओआर किया। इस दौरान एसपी विजय ढुल, प्रभारी सीओ प्रदीप कुमार, ट्रेनी सीओ अजय कुमार, इंस्पेक्टर पलिया भानू प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।
Recommended