Uttar Pradesh: किसानों से बोले Jhansi SDM,मन नहीं है तो सरकार बदल दो | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Action is going on to burn stubble in Uttar Pradesh. FIRs are being filed against the farmers and they have to go to jail. Troubled by the lawsuits filed over burning of stubble, farmers on Friday staged a demonstration at the Moth tehsil headquarters in Jhansi district. During this he also submitted memorandum to SDM. During this time the SDM gave a disputed statement. The SDM explained to the farmers that burning the straw is illegal, the Supreme Court has decided. If the government is not in your mind, change the government.

उत्तर प्रदेश में पराली जलाने को लेकर कार्रवाई जारी है. किसानों पर एफआईआर दर्ज हो रही है और उन्हें जेल भी जाना पड़ रहा है। पराली जलाने पर दर्ज हुए मुकदमों से परेशान किसानों ने शुक्रवार को झांसी जिले की मोंठ तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान एसडीएम ने एक विवादित बयान दे दिया। एसडीएम ने किसानों को समझाते हुए कहा कि पराली जलाना गैर कानूनी है, ये सुप्रीम कोर्ट ने तय किया है। यदि सरकार आपके मन की नहीं तो सरकार ही बदल दो।

#UttarPradeshNews #JhansiSDM #CMYogiAdityanath

Recommended