Aakash Chopra reveals the reason why Rishabh Pant is struggling in IPL 2020? | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Veteran Indian commentator, Aakash Chopra has fired shots at Rishabh Pant for his lacklustre performance in IPL 2020 so far. Rishabh Pant is going through one of the worst patches of his cricket career as things have not fallen in place for him after last year’s world cup. First, he was replaced by KL Rahul in the limited-overs side as the wicketkeeper-batsman of team India. He has had a dismal IPL 2020 campaign as he has managed to score only 285 runs in 12 games at an average of 28.50. He wasn’t given a place in the Indian limited-overs contingent that is scheduled to travel to Australia this year.


रिशभ पन्त का खराब फॉर्म सभी के समझ से बाहर है. ऋषभ पंत ने आईपीएल 2020 में लगभग 111 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. जोकि काफी ज्यादा कम है. जिस तरीके से ऋषभ पंत बल्लेबाजी किया करते थे. वो तो इस बार दिखा ही नहीं. एकदम से गायब. ऋषभ पंत की बल्लेबाजी को हुआ क्या है, ये कोच रिकी पोंटिंग भी नहीं बता पा रहे हैं. इसी वजह से दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी कहीं न कहीं इस बार कमजोर लग रही है. खिलाड़ी फॉर्म में नहीं हैं और न ही टॉप ऑर्डर रन बना रहे हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में इसका नजारा हर किसी को देखने को मिल ही गया. बहरहाल, रिषभ पन्त के गिरते फॉर्म पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है.

#IPL2020 #RishabhPant #AakashChopra
Recommended