Delhi Air Pollution: दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, AQI 400 पार | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The pollution situation in Delhi is getting serious. Air pollution has made it difficult for people to live. There is no such area in Delhi where the air is breathable. Along with pollution, a thick sheet of smoke is visible. The Air Quality Index in Delhi has crossed 400. Due to increase in pollution, the crisis has increased manifold for children, elderly and patients of Kovid and respiratory diseases.

दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति गंभीर होती जा रही है. वायु प्रदूषण ने लोगों की जीना मुश्किल कर दिया है. दिल्‍ली में कोई ऐसा इलाका नहीं है जहां की हवा सांस लेने लायक हो। प्रदूषण के साथ ही धुंए की मोटी चादर दिखाई दे रही है. दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया है. प्रदूषण बढ़ने से बच्चे, बुजुर्ग और कोविड व सांस से जुड़ी बीमारियों के मरीजों के लिए भी संकट कई गुणा बढ़ गया है.

#DelhiPollution #DelhiAirQualityIndex #DelhiNCRPollution
Recommended