Gorakhpur: Lockdown में 8वीं के छात्र ने सीखा LED बल्ब बनाना, चार को दिया रोजगार | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
14-year-old Amar Prajapati, living in the Civil Lines area of ​​Gorakhpur, took the training to manufacture LED bulbs during lockdown. And started its business on a small scale. Not only this, Aman has also given employment to four people. At the same time, he has also created a website of his company and is now planning to sell his product online.

गोरखपुर के सिविल लाइंस इलाके में रहने वाले 14 साल के अमर प्रजापति ने लॉकडाउन के दौरान एलईडी बल्ब बनाने की ट्रैनिग ली। और छोटे स्तर पर अपना व्यापार शुरू किया। इतना ही नहीं, अमन ने चार लोगों को भी रोजगार दिया है। वहीं, उसने अपनी कंपनी की एक वेबसाइट भी बनाई है और अब अपने उत्पाद को ऑनलाइन बेचने की योजना बना रहा है।

#AmarPrajapati #MakeInIndia #OneIndiaHindi

Recommended