एमजीएम स्कूल के पास शातिर वाहन चोरो को गोरखपुर पुलिस ने दबोचा

  • 4 years ago
क्राइम ब्रांच की टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना गोरखपुर अंतर्गत एमजीएम स्कूल के पीछे सेठी नगर मैदान में दो व्यक्ति बहुत ही कम कीमत में एक्टिवा गाड़ी बेचने की बात कर रहे है, सम्भवतः एक्टिवा चोरी की है। सूचना पर  तत्काल दबिश क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गयी| जहाॅ 2 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में एक्टीवा लिये खडे थे| जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम पंकज रैकवार एवं  शिवा बर्मन बताएं दोनों को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गयी जिस पर उक्त एक्टीवा चोरी की होना स्वीकार करते हुये दोनों ने मिलकर कुल 7 वाहन तथा विवो कंपनी का एक मोबाइल जिसमें से ग्वारीघाट क्षेत्र से 2 एक्टीवा, घमापुर क्षेत्र से 2 एक्टीवा, लार्डगंज क्षेत्र से 1 एक्टीवा भी शामिल हैं|  

Recommended