किन्नरों में शुरू हुई वर्चस्व की जंग, मामला पहुंचा एसपी दरबार
  • 3 years ago
किन्नरों में शुरू हुई वर्चस्व की जंग, मामला पहुंचा एसपी दरबार
#Kinnaro me #Varchasva ki ladai #mamla pahucha sp office
बता दें कि आजमगढ़ में किन्नरों की गुटबाजी नई बात नहीं है। पूर्व में यहां आपसी विवाद में किन्नर की संदिग्ध मौत भी हो चुकी है। यहीं नहीं पिछले वर्षो में क्षेत्र में हस्तक्षेप को लेकर किन्नरों ने बवाल भी किया था। पिछले कुछ दिनों से यह शांत थे लेकिन एक बार फिर इनका विवाद बढ़ता जा रहा है।
मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद की रहने वाली आकिब उर्फ गुडिया किन्नर ने एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान आरोप लगाया कि 2 नवंबर को वह अपने साथी किन्नरों के साथ आजमगढ़ शहर के सिविल लाइंस चैराहे पर मौजूद थी। वे सभी बिलरियागंज क्षेत्र के बघावर जाने की तैयारी कर रही थी तभी रेखा किन्नर अपने साथियों के साथ वहां पहुंची और कहने लगी कि हमारे क्षेत्र में प्रवेश बंद करो नहीं तो हमने जिस तरह राधा किन्नर को मारा है उससे भी बुरी तरह तुम्हे मारेंगे। किन्नरों ने आरोप लगाया कि रेखा आपराधिक प्रवृत्ति की है उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। उसने दूसरे किन्नरों का जीना मुश्किल कर दिया है। जबकि वह वर्षो से लोगों से मांग कर अपना भरण पोषण करती रही है। पहले भी वह कई बार उनपर हमले करवा चुकी है। किन्नरों ने एसपी से मांग किया कि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाय और रेखा किन्नर के खिलाफ कार्रवाई की जाय।
Recommended