जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में सभी प्रस्ताव हुए पास
  • 3 years ago
जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में सभी प्रस्ताव हुए पास
#Jila panchayat board ki baithak #Sabhi Prstav hue pass
जनपद मुजफ्फरनगर में जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला पंचायत के चौधरी चरण सिंह सभागार में सोमवार को जिला पंचायत की बोर्ड बैठक संपन्न हुई। बैठक में कई प्रस्तावों को लेकर हंगामा हुआ मगर हंगामे के बीच सभी प्रस्तावों को अंततः पास कर दिया गया। दरअसल सोमवार को पूर्व जिला कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत के चौधरी चरण सिंह सभागार में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला पंचायत बोर्ड की बैठक जिला पंचायत अध्यक्षा आंचल तोमर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बोर्ड की बैठक में जनपद के कई बड़े विकास के मुद्दों पर बोर्ड के सदस्यों द्वारा मोहर लगाई गई। बैठक में कुछ प्रस्तावों को लेकर छुटपुट हंगामा भी हुआ बैठक में विपक्षी जिला पंचायत सदस्यों ने अपने क्षेत्रों में विकास कार्य कराने की मांग की है विपक्षी सदस्यों का कहना है कि बोर्ड के पूरे कार्यकाल में उन्हें उम्मीद के अनुरूप काम नहीं मिले हंगामे और बहस के बाद बोर्ड में सभी प्रस्ताव पास कर दिए गए। बैठक के दौरान कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रताल में लगने वाले कार्तिक मेले में कोरोना काले में स्थिति को बनाये रखने तथा कोविड-19 को लेकर लगाने पर विचार विमर्श किया गया। जनपद में कई स्थानों पर सामूहिक शौचालय निर्माण को लेकर प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। हालांकि आज की बैठक में कुल 27 सदस्य ही उपस्थित हो पाए। उन्होंने सभी प्रस्तावों पर मुहर लगा दी। जिला पंचायत अध्यक्ष आंचल तोमर ने कहा कि सभी सदस्यों के सहयोग से जनपद में विकास किया जाएगा।
Recommended