MP by-election : Jyotiraditya Scindia पर Cong MLA को 50 करोड़ ऑफर करने का आरोप | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
मध्य प्रदेश में उपचुनाव से ठीक पहले नेताओं की बयानबाजी और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. अब धार के बदनावर में पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं।. उमंग सिंघार ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर ये दावा किया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए 50 करोड़ और मंत्री पद का ऑफर दिया था,सिंगार के इस बयान के बाद से अब प्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है,मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि आरोपों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को जवाब देना चाहिए

In Madhya Pradesh, just before the by-election, a round of rhetoric and accusations against each other continues. Now in Badnawar of Dhar, former minister Umang Singhar has made serious allegations against Jyotiraditya Scindia. Umang Singhar, in a press conference, claimed that Jyotiraditya Scindia had offered him 50 crore and ministerial post to join BJP, since Singar's statement, now there is a stir in the state's politics, Madhya Pradesh Former Chief Minister and senior party leader Digvijay Singh said that Jyotiraditya Scindia should respond to the allegations

#MPByElection2020 #MadhyaPradesh #JyotiradityaScindia
Recommended