लखनऊ पुलिस दिन में भी सोने में मस्त, वीडियो हुआ वायरल

  • 4 years ago
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत कलेवा चौराहे के पास डायल-112 पीआरवी-0508 की पुलिस सोने में व्यस्त रहती है। गाड़ी में बैठे कमांडर हेड कांस्टेबल दबरुद दीन वारसी व अरुण शर्मा दिन में गाड़ी में आराम से सोने में व्यस्त थे। तभी उधर से निकले पत्रकार ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Recommended